Latest News

श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 की ओर से इस वर्ष भी दशहरा पूरी श्रद्धा व धूमधाम से मनाने की तैयारी

चंडीगढ़ 30 सितंबर:बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 चडीगढ़ की ओर से बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जा रहा है। सेक्टर 46 के दशहरा ग्राउंड में 2 अक्टूबर को किए जा रहे इस भव्य आयोजन को लेकर आज यहां सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कमेटी के चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया, प्रधान नरिंदर भाटिया तथा महासचिव सुशील सोवत व अन्य मेंबरों ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से आयोजित किये जा रहे इस 28वे आयोजन में इस बार सोने की लंका दहन के साथ साथ रावण दहन के दौरान रथ पर सवार रावण के पुतले की घूमती हुई गर्दन व चेहरा और नाभि में से निकलती हुई अमृत कुंड की धारा तथा स्टेज से ही रावण, मेघनाद और कुम्भ कर्ण के पुतलों को रिमोट से अग्नि देना खास आकर्षण का केंद्र होंगेI  कमेटी के चीफ पैट्रन जतिंदर भाटिया ने बताया की इस बार भी चंडीगढ़ में सबसे ऊँचा रावण का पुतला 101 फुट ,मेघनाद का पुतला  95 और कुंभकर्ण का पुतला 90 फुट ऊंचाई का बनाया गया हैI उन्होंने बताया की कमेटी की ओर से ईको फ्रेंडली आतिशबाजी का प्रयोग किया जा रहा है और ज्यादतर आतिशबाजी हवा में चलाई जाएगी तांकि वातावरण का नुकसान ना होI 
कमेटी के चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिंदर भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम में पंजाब के राजयपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगेI इसके साथ ही चंडीगढ़ के उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव (आईएएस ) तथा प्रशासन के चीफ इंजीनियर श्री सीबी ओझा बतौर विशेष अतिथि उपस्थित होंगेी इसके साथ ही जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सिदार्थ शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि जीजीडीएसडी कालेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ के प्रिंसिपल डाक्टर अजय कुमार, चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर किशनजीत सिंह, हाईटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज के आरएस सचदेवा, चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर वीके भारद्वाज, पीजीआई के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डाक्टर संतोष कुमार तथा चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर एसके चड्ढा बतौर 'गेस्ट ऑफ ऑनर' उपस्थित होंगे। 
उन्होंने आगे बताया कि श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से सराहनीय कार्यों को लेकर दशहरा कमेटी की ओर से हर साल दिए जाने वाले 'चंडीगढ़ रत्न अवार्ड' की कड़ी के तहत इस साल पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के डाक्टर संदीप बांसल तथा पीएमएल एसडी पब्लिक स्कुल चंडीगढ़ की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा को 'चंडीगढ़ रत्न' अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। 
   श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के प्रधान नरिंदर भाटिया तथा सचिव सुशील सोवत ने बताया कि दशहरे वाले दिन आयोजन स्थल पर बनाये गए विशेष मंच से भगवान श्री  राम और भगवान श्री हमुमान जी के भजन प्रस्तुत किये जायेंगेI इसके साथ ही मंच पर सेक्टर 46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के कलाकारों की ओर से पेश किये जाने वाले परशुराम- श्री राम संवाद, रावण- श्री राम संवाद और श्री हनुमान-रावण संवाद भी दर्शको को खास आकर्षित करेंगे I दशहरा कमेटी की ओर से दशहरा मेले में आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष कार्टून करेक्टरस, जैसे की मिकी माउस  व् डोरेमोन आदि बच्चों को टॉफियां बाँटेंगे और मेले में बच्चों को तीरकमान, गदा तथा तलवारें आदि खिलौने भी बांटे जाएंगे। कमेटी के प्रधान नरिंदर भाटिया तथा महासचिव सुशील सोवत ने बताया कि दशहरे वाले दिन 2 अक्तूबर को दोपहर दो बजे सैक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मन्दिर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो सैक्टर 46 और सेक्टर 45 के इलाकों से गुज़रती हुई बाद दुपहर बाद लगभग 4.30 बजे दशहरा आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। सुशील सोवत ने झांकियों को लेकर  बताया कि इस बार रामायण  और भगवान श्री राम के जीवन से जुडी झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होगीI रावण दहन से पहले सेक्टर 46  के श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित राहुल जी, पंडित गोपाल जी, पंडित हरी कृष्ण जी और पंडित शैलेन्द्र जी की ओर से मंत्रण उच्चारण किया जायेगा। 
श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के  चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया ने बताया कि आयोजन स्थल के अन्दर लगभग 10  हजार दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबन्ध भी किया गया है। मेला स्थल पर सुरक्षा के भी खास प्रबंध किये जा रहे है जिसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के जवानों के साथ साथ निजी सुरक्षा कर्मी भी तैनात होंगेI किसी आपातकाल स्थित से निपटने के लिए चंडीगढ़  नगर निगम के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ साथ पार्क हॉस्पिटल मोहाली की टीम एंबुलेंस की साथ पुरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस पुरे आयोजन का कई चैनलों चैनल के साथ साथ युट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जायेगा तांकि जो लोग किसी वजह से आयोजन स्थल पर ना पहुंच सके, वह अपने घर बैठ कर इस भव्य आयोजन का आनंद ले सकेI श्री दशहरा कमेटी के  चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से पिछले 27 वर्षो  से दशहरा मनाया जा रहा है और उनका 28वां आयोजन हैI उन्होंने बताया की उनके यहां खास आकर्षण तथा विशेष प्रबंधों के चलते ट्राइसिटी में से सबसे ज्यादा लोग उनके यहां देखने पहुँचते है I उन्होंने आगे बताया कि इस बार भी दशहरा मेले में चंडीगढ़ सहित यहां के सैक्टर 46 सहित आसपास के अन्य शहरों से लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। 
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के डीडी शर्मा, अशोक भगत, आरके जोशी, एएन त्रिखा, राजेश बिमल, सुदर्शन बत्रा, राठौर, संदीप शर्मा, डिंपल चावला, जसपाल सिंह और केएल मुसाफिर सहित अन्य मेंबर भी उपस्थित थे।

बॉक्स-
दशहरे की पूर्व संध्या पर कल 1 अक्तूबर को रावण ,मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले मेला स्थल पर खड़े कर दिए जांयेंगे। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया ने बताया कि शाम को पुतलों और मेला स्थल को रंगबिरंगी रौशनी से सजाया जायेगा। मेला स्थल पर भवन श्री राम जी के भजन चलाये जाएंगे। मेला  स्थल पर आने वाले बच्चों को टाफियें और तीर कमान, गदा व तलवार आदि खिलौने भी बांटे जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates