Latest News

दो दिवसीय खेल महोत्स्व 'प्रेरणा- इंस्पायरिंग एबिलिटी' स्पेशल बच्चों की ओर से पेश संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन

चंडीगढ़, 28 सितंबर 2025:लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और स्पेशल ओलंपिक्स भारत, चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में यहां सेक्टर 7 स्थित स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में आयोजित  दो दिवसीय स्पेशल ओलंपिक खेल उत्स्व आज संपन हो गया। इस खेल महोत्सव में असामान्य गर्म मौसम के बावजूद 270 प्रतिभागियों ने अपने माता-पिता के साथ विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया। इस खेल महोत्सव की खास बात यह रही की इसमें कोई भी फर्स्ट , सेकंड या थर्ड नहीं था, सभी प्रतिभागी बच्चे विजेता थे। सभी प्रतिभागी बच्चों को आज समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य मेहमान जस्टिस विकास बहल की ओर से मेडल और सर्टिफिकेट देकर सन्मानित किया गया। आज समापन के मौके पर स्पेशल बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर यह साबित कर दिया कि वह भी किसी से कम नहीं और मौके पर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मज़बूर कर दिया। आज इस खेल महोत्सव के समापन के दिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस विकास बहल बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज इस खेल महोत्सव में प्रतिभागी बच्चों में जो जोश देखने को मिला, उन्होंने वह आम अन्य खेलों में भी नहीं देखा। उन्होंने सभी को इस कार्यक्रम को लेकर बधाई दी और धन्यवाद कहा कि ऐसा वंडरफुल इवेंट करने के लिए सभी आयोजक बधाई के पात्र है। उन्होंने आगे कहा कि आज के युग में खेलों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों को कहा कि आप में से ही ऐसे आगे बढ़कर देश और अपने अभिवावकों का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बच्चों को कहा कि जब भी वह राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लेकर आए तो मुझे भूल मत जाना, वह उनका ऑटोग्राफ लेने आएंगे। लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष हरीश गोयल ने बताय कि दो दिवसीय इस खेल महोत्सव जिसे "प्रेरणा- इंस्पायरिंग एबिलिटी" के थीम के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और रिले रेस सहित कुल छह एथलेटिक स्पर्धाएं आयोजित की गईं। उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव के दौरान प्रतिभागी बच्चों में खेल भावना के साथ साथ साहस और दृढ़ संकल्प की झलक देखने को मिली। इसके अतिरिक्त, बच्चों के लिए विशेष रूप से डेंटल और होम्योपैथिक हेल्थ चेक-अप कैंप भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के 10 सदस्यों और उनके परिवारों के साथ स्पेशल ओलंपिक्स भारत की 15 सदस्यीय टीम ने मिलकर पूरी मेहनत और समर्पण के साथ कार्य किया। इस खले उत्स्व में सोरम स्कुल, उम्मीद आशा किरण, साधना स्कुल, ग्रिड, एएफएस 3 बीआरडी स्कुल, आशा स्कुल, डॉन बोस्को, कार्मल कान्वेंट स्कुल, केंद्रीय विधालय स्कुल, पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कुल सेक्टर 14 और बीपीएस अदि स्कूलों व् संस्थाओं के स्पेशल बच्चों ने भाग लिया।  लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष हरीश गोयल ने बताया कि इस दो दिवसीय खेल महोत्सव का मुख्य मंत्व स्पेशल बच्चों में उत्शाह पैदा करना है और बच्चों का उत्शाह देखकर उनके क्लब ने फैसला किया है कि वह हर वर्ष इस तरह का खेल उत्स्व आयोजित करेंगे, जिसको लेकर आज लायंस क्लब सेंट्रल ने स्पेशल ओलंपिक्स भारत, चंडीगढ़ के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये है। उन्होंने बताया कि उनके क्लब की ओर से स्पेशल बच्चों के लिए पहली बार आयोजित किये गए इस खेल महोत्स्व में लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल टीम संजीव गुप्ता (चेयरमैन प्रोजेक्ट), सतीश भास्कर (को-चेयरमैन प्रोजेक्ट) सहित अन्य मेंबर रोहन मेहरोत्रा, अरविंद गोयल, संजय सेठी और गौरव गुप्ता ने पूरी लग्न और मेहनत से जुटे रहे। उन्होंने इस आयोजन के लिए  स्पेशल ओलंपिक्स भारत की टीम की दिलप्रीत कौर सेखों (प्रेसिडेंट), सपना राणा, सैंडी राणा, प्रिया और प्रदीप डोगरा की ओर से दिए गए सहयोग को लेकर भी धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates