चंडीगढ़:--सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेन्टर में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मैक्स हॉस्पिटल, मोहाली और आरसीडब्ल्यूए सेक्टर 42 में इस फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प को वरिष्ठ उप महापौर श्री जसबीर सिंह बंटी जी के सहयोग से आयोजित किया गया था। सेक्टर 42 के अलावा अन्य क्षेत्र के लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प के दौरान- बीपी जांच, शुगर टेस्ट, ईसीजी, आंतरिक चिकित्सा, हृदय रोग विशेषज्ञ, मूत्र रोग परामर्श और कोलेस्ट्रॉल टेस्ट सहित नि:शुल्क नेत्र जांच भी की गईं।इस मौके 100 से अधिक लोगों ने जांच शिविर का लाभ उठाया।
जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि हेल्थ चेकअप कैम्प को मैक्स हॉस्पिटल और आर सी डब्ल्यू ए के सहयोग से आयोजित किया गया था। कैम्प का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और नियमित तौर शारीरिक रूप से फिट रहने के प्रति जागरूक भी किया गया।बंटी ने बताया कि कैम्प में विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने लोगों की जांच कर न केवल उन्हें निशुल्क परामर्श दिया। बल्कि समय समय पर जांच कराते रहने का आग्रह भी किया।
No comments:
Post a Comment