चंडीगढ़:-बेशक पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया हो। लेकिन नही बदला तो लोगों का जलपरियों का करतब देखने का क्रेज। बारिश के दौरान भी लोग जलपरी कार्निवाल देखने के लिए पहुँचते रहे। वहीं अब जबकि भारी बारिश के चलते स्कूलों में 7 सितंबर तक छुट्टियां घोषित हो चुकी हैं, तो जलपरियों की करतबी अठखेलियों को देखने भारी संख्या में बच्चे पहुंच रहे हैं। जलपरी कार्निवाल के शहर में अब अंतिम दो दिन शनिवार और रविवार ही शेष हैं। मौसम साफ होने के चलते लोग सपरिवार कार्निवाल में पहुंच रहे हैं।
अपैक्स इंटरनेशनल के संचालक अलंकेश्वर भास्कर और सुनील कुमार गोयल उर्फ बिल्ला ने बताया कि जलपरी कार्निवाल 7 सितंबर रविवार को समाप्त हो रहा है। अब सिर्फ दो दिन कार्निवाल यहां और है। बारिश रुकते और मौसम साफ होते ही लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जलपरी कार्निवाल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग सपरिवार पहुंच रहे हैं। अंतिम दो दिन शनिवार और रविवार दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलने वाले कार्निवाल में लोग न केवल जलपरियों पानी मे करतबबाजी और विभिन्न भाव भंगिमाओं का नजारा देख कर प्रफुल्लित हो रहे हैं, बल्कि उन खूबसूरत पलों को अपने मोबाइल में कैद भी करते है। लोग जलपरियों के साथ सेल्फ़ी भी ले रहे है। कार्निवाल में लगे स्टाल्स और झूलों का भी लुत्फ उठाते हैं।
No comments:
Post a Comment