चंडीगढ़:--ए.आर. मेलोडीज़ एसोसिएशन, रविवार 28 सितंबर 2025 को संकल्प उपासना निकेतन के सहयोग से एक भव्य संगीत संध्या– "सुरीला सफ़र: आज पुरानी राहों से" का आयोजन कर रहा है। इस संध्या के मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध गायक एवं कलाकार श्री राम तीरथ होंगे।
आयोजकों के अनुसार सेक्टर 18 टैगोर थिएटर में शाम 4.30 बजे से शुरू होने वाली इस संगीत संध्या विशेष रूप से स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की जयंती को समर्पित है। कार्यक्रम में लता जी के सदाबहार गानों से उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। ट्राइसिटी, पंजाब और हरियाणा से लगभग 45 गायक अपनी मधुर आवाज के साथ गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
✨ इस सुरमई संध्या में प्रवेश निःशुल्क है – आप सभी आमंत्रित हैं! ✨
No comments:
Post a Comment