Latest News

जीएमसीएच-32 में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान' के अंतर्गत कैंसर जांच शिविर का आयोजन

चंडीगढ़, 20 सितंबर:'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच)  सेक्टर 32 में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। अगले महीने 2 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाला यह अभियान में  परिवार और सामुदायिक स्वास्थ्य परिणामों को सुदृढ़ बनाने हेतु महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देने के एक व्यापक राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा है।
     शिविर में मुख कैंसर, स्तन कैंसर की जांच के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, जीवनशैली और आहार संबंधी परामर्श के लिए नियमित जांच की सुविधा भी प्रदान की गई। सभी लाभार्थियों के लिए निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की गई।
     जीएमसीएच-32 के निदेशक प्राचार्य डॉ. जी.पी. थामी ने कार्यक्रम की एसोसिएट प्रोफेसर और नोडल अधिकारी डॉ. सोनिया पुरी के साथ गतिविधियों का अवलोकन किया। दोनों ने निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर प्रकाश डाला और महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जाँच में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान बेहतर स्वास्थ्य जागरूकता और सेवाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates