Chandigarh:शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़े 2025 के अंतर्गत ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं एसएपीटी इंडिया द्वारा "मिशन अपर्णा शक्ति व मिशन चिरंजीवी भारत" के निमित्त मेगा हेल्थकेयर कैंप व सेनेटरी पैडस वितरण कार्यक्रम स्कूली छात्राओं व जरूरतमंद महिलाओं के मध्य सर्वहितकारी विद्या मंदिर,धनास, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें पीजीआई चंडीगढ के प्रसिद्ध व कुशल डॉक्टरो द्वारा निशुल्क परामर्श व उपचार किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हर्ष जी, महानगर संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मंडल , दिल्ली, उपस्थित रहे उन्होंने एनबीएफ के इस दैवीय कार्य के लिए शुभकामनाऐ प्रेषित की । मुख्य वक्ता के रूप मे डा० सेविका बाली, फिजीयोथेरेपीसट, पीजीआई चंडीगढ़ उपस्थित रही व उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर स्वस्थ रहने की अपील की ,व अध्यक्षता डा० अनिल जी , प्रधानाचार्य, सर्वहितकारी विद्या मंदिर,धनास, चंडीगढ़ जी ने करी,साथ ही प्रभात जी, महानगर संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मंडल , चंडीगढ़ जी की भी गरीमामयी उपस्थिति रही ।
कैंप मे नव्य भारत फ़ाउंडेशन एवं एसएपीटी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपिसट डा० अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि एनबीएफ भारत महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए सदैव संकल्पित है और निरंतर महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है, साथ ही उन्होंने वूमेन हेल्थ के विषय पर संबोधित कर सभी को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया व निशुल्क परामर्श दिया , साथ ही साक्षी जी द्वारा मेंटल हेल्थ के विषय पर परामर्श दिया व रेडकलिफ लेब द्वारा न्यूनतम दर में रक्त जाँच की गई ।
इस मौके पर अंकुर सैनी, ऋषभ मिश्रा, गुंजन गौर, खुशी चांबयाल, बलिराम,विधालय के अध्यापक गण व सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ उपस्थित रही व सभी ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया ।
No comments:
Post a Comment