मोहाली, 28 सितंबर : फिटनेस, सामुदायिक भावना और स्वास्थ्य जागरूकता को जोड़ते हुए शैल्बी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मोहाली ने नगर निगम चंडीगढ़ और द थंपर्स कैफ़े के सहयोग से वर्ल्ड हार्ट डे बाइकाथॉन का आयोजन किया। इस अवसर पर ट्राईसिटी से 300 से अधिक बाइक राइडर्स दिल की सेहत और स्वच्छ शहर का संदेश देते हुए चंडीगढ़ से शैल्बी मोहाली पहुंचे।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम चंडीगढ़ कार्यालय से हुई, जहां नुक्कड़ नाटक के ज़रिए स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया गया और लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। बाइक रैली को नगर निगम चंडीगढ़ की डॉ. इंदरदीप कौर, मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राइडर्स ने सक्रिय और हृदय-स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।
शैल्बी हॉस्पिटल मोहाली पहुंचने पर प्रतिभागियों ने डॉ. लोवेल गुप्ता, हेड – इमरजेंसी एवं ट्रॉमा सर्विसेज़, द्वारा संचालित इमरजेंसी प्रिपेयर्डनेस सेशन में भाग लिया, जिसमें हार्ट अटैक या अन्य मेडिकल इमरजेंसी के दौरान तुरंत और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए गए।
इस अवसर पर कार्डियक साइंसेज़ के डायरेक्टर डा. अरविंद कौल ने कहा कि दिल की सेहत साधारण जीवनशैली बदलावों से शुरू होती है। ऐसे आयोजन हमें सक्रिय रहने और समय पर देखभाल लेने की याद दिलाते हैं। उन्होंने ने कहा कि नियमित चेकअप, सही आहार, व्यायाम और तनाव से बचाव से हर किसी की दिल की सेहत मजबूत रह सकती है।
इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. हनी शर्मा ने कहा कि आजकल कई लोग, खासकर युवा, भी दिल की बीमारियों का सामना कर रहे हैं। अधिक तला-भुना और जंक फूड, कम व्यायाम और तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण दिल के दौरे हो सकते हैं। इसलिए अपनी दिल की सेहत के प्रति सतर्क रहना बहुत जरूरी है। नियमित चेकअप, संतुलित आहार, व्यायाम और पर्याप्त नींद से कई बीमारियों को रोका जा सकता है और कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
इस तरह न केवल दिल स्वस्थ रहता है, बल्कि आम जीवन में होने वाली अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचाव होता है।
ग्लैडविन संदीप नैयर, चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, ने कहा, “यह बाइकाथॉन दिल की सेहत, फिटनेस और स्वच्छ शहर की सोच को एक साथ लाने वाला अनूठा प्रयास है, जिसे समुदाय की भागीदारी ने और मज़बूत बनाया।”
यह पहल शैल्बी मोहाली की रोकथाम योग्य हृदय रोग देखभाल, इमरजेंसी रेडीनेस और स्वस्थ व स्वच्छ समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को और मज़बूत करती है।
No comments:
Post a Comment