चंडीगढ़:--भटिंडा से आम आदमी पार्टी के नेता हरमंदर सिंह बराड़ और अन्य के खिलाफ धमकाने और बुरे परिणाम भुगतने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और आला पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ तुरंत उचित कार्रवाई की मांग की है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक एक प्रेसवार्ता करते हुए भटिंडा निवासी गुरमीत सिंह ने बताया कि उनका बड़े भाई आम आदमी पार्टी के मालवा कोर्डिनेटर हरमंदर सिंह के साथ 4 साल से जमीनी विवाद चल रहा है। उसनेI काफी जमीन उसने अपने नाम करवा ली है। अब उस्की नजर घर पर है और वह उस पर भी कब्ज़ा करना चाहता है। रविवार दोपहर 3 बजे उनका बेटा जशनदीप सिंह घर में अकेला था। तब हरमंदर सिंह, गैंगस्टर रम्मी माछाणा व इनके अलावा 10-12 बदमाश लेकर उनके घर में आया। इनमें कुछ लोगों के पास राइफल भी थी।
गुरमीत सिंह ने आगे बताया कि उनकी बठिंडा में और दो अलग-अलग जगह जमीन थी। जिस पर उनके भाई ने कब्जा कर लिया। नाजायज तरीके से और अब उनकी कोठी पर भी कब्जा करना चाहता है। पहले हम सब जॉइंट फैमिली में रहते थे। उन्होंने अपने भाई को पावर ऑफ अटॉर्नी सन 2006 से दे रखी थी, जिसे 2022 कैंसिल करवा दिया गया था. 13 एकड़ जमीन की इस पावर अटॉर्नी जिसका नाजायज इस्तेमाल करके उसने उसे जमीन को बेच दिया और मुझे पता लगा तो मैंने उसकी शिकायत पुलिस में की। जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर मछाना के साथ मिलकर घर पर 10=12 हथियार बंद लोगों के साथ मेरे बेटे को धमकाया और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि या तो समझौता करके जमीन हमारे हवाले कर दो नहीं तो मरने के लिए तैयार रहो। इस बाबत पुलिस को भी शिकायत दी गई है। यह सब सीसीटीवी फुटेज में साफ और स्पष्ट दिख रहा है कि हथियार बंद लोग घर के भीतर घुसते हुए और धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन हरमिंदर सिंह अपने आप को आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के सीएम का करीबी बताता है जिसकी वजह से उसके खिलाफ कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं हो रही।
उन्होंने अब इस बाबत राज्य के मुख्यमंत्री और पुलिस के आलाधिकारियों से मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है और उन्हें इस दहशत और भय के माहौल से बाहर निकलने की अपील की है।
हरमंदर सिंह का पक्ष:-
वहीं इस संबंध में जब हरमंदर सिंह से उनका पक्ष जानने के लिए बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुरमीत सिंह द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद है। गुरमीत सिंह सिरे का झूठा और ड्रामेबाज है। उसने सारी जिंदगी कुछ नही किया। बल्कि यह सारी प्रोपर्टी उनकी है, जिस पर वो खुद कब्ज़ा करके बैठा है। जिन प्रोपर्टी की वो बात कर रहा है, उनकी रजिस्ट्री उनके नाम पर है। वो झूठे आंसू बहा कर प्रोपर्टी हथियाना चाहता है।
No comments:
Post a Comment