Latest News

11 मुखी हनुमान मंदिर में होता है काफी बीमारिओं का ईलाज :-संत रघुवंशी

Chandigarh:17 मार्च जेठे रविवार को देव भूमि हिमाचल प्रदेश के 11 मुखी हनुमान मंदिर धाम सुबाथू तलाब (कठनी) जिला सोलन में बाल ब्रहमचारी संत रघुवंशी ने चौंकी के दौरान श्रद्धालुओं की अनगिनत समस्याओं पर गोर कर उनका समाधान किया जायगा,
यहां पवन पुत्र हनुमान जी की कृपा से बाल ब्रहमचारी संत रघुवंशी सभी तरह की बीमारियों की जड़ी बूटी देते हैं, जिससे बहुत सारे लोगों का इलाज हुआ है।  
जिन मरीजो को कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी जिस डॉक्टर भी हाथ खड़े कर चुके हो उनका इलाज किया जाता है  I

उनका कहना है की जहा श्रद्धा है वह हर बड़ी से बड़ी समस्या छोटी होने लगती है, क्युकी कलयुग के दोर में श्रद्धा और आत्मा बल ही हर समस्या की पहली दवा है जिसकी शुरुआत स्वयं से ही की जा सकती है I

उन्होंने भगतों को हनुमान की भगवान राम के प्रति आस्था के बारे में बताते है और राम नाम जप अपना जीवन सफल बनाने को कहते है। उनका कहना है की  हमें भगवान श्री राम चन्द्र जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। 

बाल ब्रह्मचारी श्री संत रघुवंशी जी द्वारा प्रभु श्री राम एवं 11 मुखी हनुमान जी की कृपा से सभी भक्तों और मरीजों पर अनंत कृपा बरसेगी इस शुभ पावन उपलक्ष पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है I

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates