चण्डीगढ़ : काला मोतिया के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए मनाए जाने वाले विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के मद्देनजर समाजसेवी संस्था नमो नमो, चण्डीगढ़ द्वारा एक मुफ्त नेत्र जांच, परामर्श एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 16 मार्च को किया जा रहा है। ये शिविर जीएमसीएच, सेक्टर 32 के आई विभाग प्रमुख डॉ. सुरेश गुप्ता की देखरेख में चलाया जायेगा।
शिविर गांव दरिया में लालां वाला पीर के पास स्थित आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मन्नू भसीन, एरिया पार्षद विमला दुबे, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, दरिया चौकी प्रभारी सुदेश कुमार, नमो-नमो संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अरूण शर्मा, चण्डीगढ़ के चेयरमैन देवेंद्र सिंह व अध्यक्ष पं. वरिंदर भटारा तथा भाजयुमो महासचिव शशांक दुबे आदि भी मौजूद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment