Latest News

एसजेवीएन ने 500 मेगावाट सौर परियोजना के लिए जीयूवीएनएल से आशय पत्र प्राप्‍त किया

Chandigarh;13 मार्च 2024 () एसजेवीएन के नवीकरणीय निकाय एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) को जीयूवीएनएल चरण-XXI में 500 मेगावाट सौर परियोजना के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) से आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है।
गीता कपूर ने अवगत करवाया कि एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से बिल्ड ओन एंड ऑपरेट (बीओओ) आधार पर 2.54 रुपए यूनिट के टैरिफ पर 500 मेगावाट (100 मेगावाट + 400 मेगावाट ग्रीन शू) परियोजना हासिल की है जिसके लिए ई-आरए को जीयूवीएनएल द्वारा दिनांक 25.01.2024 को आयोजित किया गया।

गीता कपूर ने आगे बताया कि इस परियोजना के निर्माण और विकास की अनुमानित लागत 2700 करोड़ रुपए है यह परियोजना खावड़ा में जीआईपीसीएल सोलर पार्क में विकसित की जानी है। ग्रीन-शू विकल्प एक ऐसी व्‍यवस्‍था है जिसमें सफल बोली लगाने वाली कार्यान्वयन एजेंसियों को आरएफएस के अंतर्गत समान नियमों एवं शर्तों पर अतिरिक्त क्षमता प्रदान करती हैं। 

जीईआरसी द्वारा टैरिफ को अपनाने के पश्‍चात जीयूवीएनएल के साथ विद्यु

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates