Latest News

इंटरनेशनल वुमन डे को समर्पित सोशल लीगल राइट्स ऑफ़ वीमेन विषयवत सेमिनार सम्पन्न

चंडीगढ़: आरके विक्रमा शर्मा स्थानीय सेक्टर 43 स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चंडीगढ़ के जेंट्स बार रूम में इंटरनेशनल वुमन'स डे के उपलक्ष्य पर अधिवक्ता परिषद चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट यूनिट और जिला बार एसोसिएशन चंडीगढ़ ने सांझे तौर पर सोशल लीगल राइट्स ऑफ़ वीमेन विषय पर सेमिनार आयोजित किया। स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को जानकारी देते हुए अनिल शारदा मिट्ठू ने बताया कि इस मौके पर अरुण वीर वशिष्ठ डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज चंडीगढ़ चीफ गेस्ट और मिसेज नवजीत कलेर सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी चंडीगढ़ ने  बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर शिरकत की। सेमिनार के सफल आयोजन में योगेश मित्तल प्रेसिडेंट और दिनेश गोयल जनरल सेक्रेटरी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। चीफ गेस्ट अरुण वीर वशिष्ठ ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण आधुनिक संदर्भ में प्राथमिकता के पायदान पर है। नई परिवार और समाज की आदर्श निर्मात्री है। सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी चंडीगढ़ की मैसेज नवजीत कलेर ने कहा कि नारी के बिना सृष्टि की परिकल्पना करना आज संभव और नामुमकिन है। अधिवक्ताओं ने इस मौके पर महिलाओं के सोशल लीगल राइट्स का बखूबी से बखान किया। और उपस्थिति को इस संदर्भ में नाना प्रकार की जानकारी से अवगत करवाया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates