Latest News

अनुसूचित जाति के साथ हो रही धक्केशाही के खिलाफ उतरी भीम क्रांति

चंडीगढ़:-अनुसूचित जाति वर्ग के साथ पंजाब में हो रही धक्केशाही, अन्याय और एस सी एक्ट के उल्लंघन को लेकर यूं तो समय समय पर कई संस्थाओं ने कदम उठाए। लेकिन किसी न किसी कारणवश वो एस सी वर्ग को इंसाफ न दिला पाए। लेकिन अब भीम क्रांति ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए बीड़ा उठाया है। ताकि राज्य स्तर पर इनके साथ हो रही धक्केशाही और अन्याय से इन्हें छुटकारा दिलाया जाए।
    भीम क्रांति के संस्थापक अशोक महिंद्रा ने बताया कि
 भीम क्रांति-पंजाब, पंजाब के अनुसूचित जाति समुदाय के कई पीड़ितों के साथ, आपको अनुसूचित जाति पर अत्याचार और अन्याय से संबंधित आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में भीम क्रांति के Punjab अध्यक्ष ने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए 
उन्होंने कहा अनुसूचित जाति के ऊपर पंजाब में भेदभाव किया जा रहा है कुछ मुट्ठी भर बड़ी जाति के लोग इन्हें नीचा दिखाने के लिए अनुसूचित जाति का प्रयोग करते हैं और जब यह पुलिस में इसकी कंप्लेंट करते हैं तो पुलिस में इनकी सुनवाई तक नहीं की जाती कभी कभार यदि कंप्लेंट दर्ज की जाती है तो इस तरह से मामला दर्ज किया जाता है कि कोर्ट में यह मामला साबित ही नहीं होता और वह आदमी बाय इज्जत बरी हो जाता है और हम लोगों को इंसाफ नहीं मिल पाता अन्य सब बातों को लेकर आज हम भगवंत मन की सरकार से मिलने के लिए आए हैं और यह बताने के लिए आए हैं कि किस तरह से अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है यदि हमारी बात को सरकार मानती है तो हम सरकार का स्वागत करते हैं यदि सरकार भी हमारी बात को अनसुना करती है तो हम पूरे पंजाब में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे और पूरे पंजाब में इसका असर देखने को मिलेगा भीम क्रांति के संस्थापक अशोक महिंद्रा ने कहा कि हम पंजाब में शांति चाहते हैं लेकिन हमारी बात ना सुनकर हमें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है पूरे पंजाब में हमें एहसास जलाया जाता है कि हम अनुसूचित जाति के हैं जबकि भगवंत मान सरकार जब बनी थी तो यह कहकर बनी थी कि हम सब भारत माता की संतान है कोई बड़ा या छोटा नहीं है हम सबके लिए एक समान काम करेंगे लेकिन पंजाब में इसके उल्टा हो रहा है पंजाब पुलिस हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है हमारी आवाज को दबाया जा रहा है हमारी बात पुलिस थानों के अंदर सुनी नहीं जाती अब हमारे पास एक ही आसरा बचा है कि हम भगवंत मन को अपनी आपबीती सुनाएं यदि यहां भी हमारी बात को अनसुना किया गया तो पंजाब के अंदर हम प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे
बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने एक भारत के लिए एक ग्रंथ लिखा था जिसे हम संविधान कहते हैं उसमें सभी के लिए बराबर का दर्जा लिखा हुआ था लेकिन पंजाब में इस संविधान की धज्जियां पुलिस द्वारा उड़ाई जा रही है

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates