Chandigarh:17 दिसंबर 2023 :जी एम एस एस एस 35-डी के एन एस एस स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव अटावा में चलाया सफाई अभियान एमसी जसवीर सिंह बंटी के अधीन7 दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवक,जीएमएचएस ने सेक्टर 42 गांव अटावा एवम उसके आसपास में सफाई के कार्यक्रम किया .राष्ट्रीय समाज सेवा अधिकारी, श्रीमती अंजू नरूला और श्री गजराज सिंह और वार्ड के अन्य सदस्य श्री एस तोमर पवन सिंगला ,पारस गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
एमसी जसवीर बंटी ने उन्हें प्रोत्साहित किया
No comments:
Post a Comment