चंडीगढ़, 30,जुलाई, 2023:कंचन मित्तल मिनिस्ट्रीज की वरिष्ठ पादरी ने मणिपुर में हिंसा पीड़ितों के कल्याण के लिए एक राहत प्रयास की घोषणा की है। एक दिन के चढ़ावे के बराबर राशि मणिपुर के जातीय संघर्ष पीड़ितों की जरूरतें पूरी करने भेजी जाएगी।
पादरी ने यह भी घोषणा की कि गंभीर बाढ़ पीड़ितों को चर्च की ओर से पर्याप्त सूखा राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
पादरी कंचन मित्तल ने कहा, "मैं चर्च में उपस्थित सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे दिल खोल कर दान करें और अपने पड़ोस में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की सहायता करें।"
No comments:
Post a Comment