चंडीगढ़:-वार्ड नंबर 24 के अंतर्गत आते सेक्टर 42, गांव अटावा के निवासियों के लिए पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन किया गया। वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी की अध्यक्षता में आयोजित इस पुलिस पब्लिक मीट में थाना सेक्टर 36 प्रभारी ओम प्रकाश विशेष रूप में उपस्थित रहे।
पुलिस पब्लिक मीट के दौरान वार्ड निवासियों ने एरिया में आ रही आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से एस एच ओ ओमप्रकाश को अवगत करवाया और इनका स्थायी समाधान किए जाने की मांग की।
एस एच ओ ओम प्रकाश ने लोगों की समस्याएं सुनी और लोगों को विश्वास दिलाया कि जब भी उन्हें किसी तरह की समस्या आती है तो वो तुरंत उन्हें उनके नंबर पर फ़ोन कर सकते हैं।
इस मौके पर उन्होंने एम पासपोर्ट ई साथी ऐप आदि के बारे में विस्तार से लोगों को बताया।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने इस मौके पर एसएचओ ओमप्रकाश और उनकी टीम का धन्यवाद किया और लोगों को विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर ही किसी भी जुर्म को खत्म कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment