Chandigarh:नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा सोसाइटी फॉर ब्लाइंड चंडीगढ़ एवं एसएपीटी इंडिया के सहयोग से एक विशेष जागरूकता सेमिनार “मिशन अपर्णा शक्ति” के अंतर्गत दिव्यांगजनो के लिए इंस्टिट्यूट फॉर ब्लाइंड , चंडीगढ़ में आयोजित किया गया । इस सेमिनार में एडवोकेट राजकुमार मक्कड़ जी , पूर्व दिव्यांग आयुक्त, हरियाणा सरकार जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे , उन्होंने दिव्यांग जनो को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया व सेमिनार के लिए टीम एनबीएफ को शुभकामनाएँ प्रेषित की, मुख्य वक्ता के नाते प्रोफेसर शालिनी गेंडर, कंसलटेंट, स्त्री रोग विभाग, पीजीआई चंडीगढ़ जी ने छात्रों को ‘महिला शक्ति व स्वास्थ्य ‘ विषय पर संबोधित किया व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के टिप्स देकर , वूमेन हेल्थ का महत्त्व समझाकर सभी को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्टीट्यूट की सचिव सुपर्णा
सचदेवा जी ने की उन्होंने सभी अतिथी गण व टीम एनबीएफ की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर नव्य भारत फ़ाउंडेशन (एनबीएफ भारत ) एवं एसएपीटी इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपिसट डा० अनिरुद्ध उनियाल जी ने दिव्यांग जन को दिव्य अंग धारण करने वाले ईश्वर की सबसे सुंदर कृति बताया व दिव्यांगजनो को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए आह्वान किया।इस मौके पर संयुक्त सचिव अनिता जी, प्रधानाचार्य राकेश जी ,ऋषभ मिश्रा,सात्विक ,हरमन ,एवं अन्य शिक्षक गण व एनबीएफ के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment