चंडीगढ़ : रामदरबार में सीसीटीवी कैमरों का समर्पण एवं उद्घाटन चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी द्वारा किया गया। मनीष तिवारी ने कहा कि इन कैमरों की मैनेजमेंट पुलिस को दिए जाने बारे एसएसपी से बात हो गई है।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर एवं चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की, पूर्व महापौर कमलेश बनारसी दास एवं रामदरबार निवासियों की उपस्थिति में हुआ। यह कार्य मनीष तिवारी के सांसद कोष से जारी 5 लाख रुपए की लागत से कराया गया जिसके तहत, 28 कैमरे अलग अलग एरिया में लगाएं गए हैं तथा अभी और भी लगवाने है ताकि पूरा एरिया की निगरानी हो सके।
राम दरबार में लोगों की सुरक्षा और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बनारसी दास मीमरोट ने सड़कों की समस्या को उठाया।
पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास ने 4 महीने से पेंशन नहीं मिलने, बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड बनाए जाने, रेहड़ी फड़ी वाले को रामदरबार में जगह देने, व कम्युनिटी पार्किंग बनाने की मांग की।
मनीष तिवारी ने नगर निगम कमिश्नर इन मांगों पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मोहम्मद सादिक, डॉ ओपी वर्मा, सेवा दल अध्यक्ष, पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, किशन लाल अरोड़ा, वसीम मीर, सरोज शर्मा, कुलजिंदर, सोनिया, लता, ललिता, आशा राणा, डॉ चोपड़ा, बावा, दीपक शर्मा, सुभाष, राजिंदर कुमार, लेख राम, रानो, दौलत, बैरवा समाज से जोगिंदर बैरवा, अश्वनी कौशल वालिया, बलविंदर, हरमेल केसरी, सुंदर बंसल, बिल्लू, दीपक शर्मा व जोगिंदर आदि भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment