Latest News

डिज्नीलैंड कार्निवाल में अफ्रीकी कलाकारों ने दिखाए करतब

चंडीगढ़:-- सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रहे डिज्नीलैंड पार्क कार्निवाल में वीरवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। जिसे देख लोग हैरत में तो पड़े ही, साथ ही साथ रोमांचित भी हुए। नजारा था, अफ्रीकन जिम्नास्ट कलाकारों द्वारा एक्रोबेटिक परफॉर्मेंस का। जिसमें इन कलाकारों ने अपनी विभिन्न परफॉर्मेंस से लोगों को खूब मंत्रमुग्ध किया।
कार्निवाल के संचालक बिपन जिंदल ने बताया कि कार्निवाल घूमने आने वाले लोगों को कुछ अलग और नया देने के नजरिए से आज इन अफ्रीकी कलाकारों की एक्रोबेटिक परफॉर्मेंस का यहां आयोजन किया गया था। इस बार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डिज्नीलैंड तैयार किया गया है। जिसके आगे सेल्फी और फ़ोटो लेना लोगों को निश्चित रूप से आकर्षित करेगा। यह सब देखने को मिलेगा सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में 26 अप्रैल 2025 से 25 मई 2025 माह के अंत तक चलने वाले डिज्नीलैंड कार्निवाल में। 
 इसके अलावा आप फूड स्टॉल पर पंजाबी, साउथ इंडियन और अलग-अलग व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, बच्चों और वयस्कों के लिए लगभग 10 झूले लगाए गए हैं। झूलों में  बच्चों -वयस्कों के लिए ड्रैगन व्हील, कोलंबस, ब्रेक डांस, मिककी माउस, ड्रैगन ट्रैन, जायंट व्हील, स्कारी हाउस और मेरी गो राउंड इत्यादि शामिल हैं। इसलिए सभी झूलों का भी फिटनेस परीक्षण किया गया है। 

यहां अंदर जाने वाले प्रवेश द्वार को भी बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है। कार्निवाल में प्रवेश के लिए प्रत्येक व्यक्ति से प्रवेश शुल्क मात्र ₹50 रखा गया है। कार्निवाल शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चला करेगा।

यहां हर तरह की दुकानें हैं, जैसे रेडीमेड कपड़े, टेराकोटा मूर्तियां, राजस्थानी प्योर गचक, वुडन डिज़ाइनर फर्नीचर, पानीपत हैंडलूम, बदोई कारपेट, कश्मीरी गर्म वस्त्र, और  मैग्नेटिक अक्यूप्रेशर मशीन, किताबें और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले उपलब्ध हैं।
 
सुरेश कपिला और रिंकू जी के अनुसार कार्निवाल में सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम है। कार्निवाल में जगह जगह पर सी सी टी वी इनस्टॉल किए गए हैं। किसी भी तरह की अनहोनी के लिए फायर सुरक्षा उपकरण का भी इंतेजाम है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates