पंचकूला, 25 मई 2025: श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 166वां अन्न भंडारा श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों को प्रसाद रूपी अन्न वितरित किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक और प्रख्यात समाजसेवी श्री अमिताभ रुंगटा ने कहा कि सच्ची भक्ति वही है जो सेवा में प्रकट हो। अन्न दान सबसे श्रेष्ठ दान माना गया है और यह अन्न भंडारा न केवल भूख मिटाने का कार्य करता है, बल्कि समाज में करुणा, सहयोग और भाईचारे की भावना को भी प्रबल करती है।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सभी सदस्य पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ अन्न वितरण सेवा में जुटे रहे। भंडारे का आयोजन न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान था, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देने वाला प्रयास भी था।
No comments:
Post a Comment