चंडीगढ़, 25 मई — आज मिशन फते संस्था द्वारा सेक्टर 17 में एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता का अनुपम दृश्य देखने को मिला। इस यात्रा में ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे ओजपूर्ण नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। हर गली और चौराहे पर देशभक्ति की लहर दौड़ पड़ी।
यात्रा में शहर की कई प्रमुख सिख जत्थेबंदियों ने भाग लिया और अपने पारंपरिक स्वरूप में, हाथों में तिरंगा लेकर देश के प्रति अपनी आस्था को उजागर किया। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों के साथ हुई, जिसके बाद विशाल जनसमूह ने तिरंगा लेकर मार्च किया।
इस आयोजन के माध्यम से संस्था ने युवाओं को देश के प्रति अपने कर्तव्यों और सेना के बलिदान को याद रखने का आह्वान किया। मिशन फते के पदाधिकारियों ने कहा:
“हमें अपनी सेना पर गर्व है। हमारे जवान दिन-रात सीमा पर डटे रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं। यदि कोई भी भारत की ओर आँख उठाएगा, तो उसका सपना चूर-चूर कर दिया जाएगा। हम न केवल शांति के पक्षधर हैं, बल्कि अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर भी हैं।”
इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से न केवल एकता का संदेश गया, बल्कि यह भी साबित हुआ कि देश की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए हर नागरिक खड़ा है। यात्रा के दौरान बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुज़ुर्गों सभी की भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम के अंत में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और यह संकल्प लिया गया कि भारत की एकता, अखंडता और गौरव के लिए सभी नागरिक एकजुट रहेंगे।
No comments:
Post a Comment