चंडीगढ़:--ट्राईसिटी में 10 साल बाद एक बाद फिर मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में आज सोमवार शाम से देश के सबसे पुराने सर्कस में शुमार एशियाड सर्कस शुरू हो गई है। विख्यात एशियाड सर्कस पूरे लाव लशकर के साथ शुरू हुई है। जिसका उद्धघाटन चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला और चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा जी ने आज शाम किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित एशियाड सर्कस का प्रबंधन भी उपस्थित था।
मेयर हरप्रीत कौर बबला और चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि आज कल ज्यादातर लोग मनोरंजन का साधन एक मात्र मोबाईल को मान बैठे है और अपने घरों से बाहर मनोरंजन के लिए बहुत कम निकलते हैं। लेकिन जैसे ही सर्कस का नाम जहन में आता है, परिवार के सभी लोग घर से बाहर निकल कर सर्कस देखना चाहते हैं।ट्राईसिटी में10 साल बाद एशियाड सर्कस अपने पूरे साजो सामान के साथ मनोरंजन का खजाना लेकर आया है। हम सभी को चाहिए कि अपने परिवार के साथ एक बार सर्कस देखने जरूर आएं और कलाकारों की परफॉर्मेंस की हौसला आफजाई करें।
एशियाड सर्कस के प्रबंधक बिपन जिंदल और सुरेश कपिला का कहना है कि लोगों के बीच अभी भी सर्कस का क्रेज है। सर्कस की पुरानी परंपरा को एशियाड सर्कस ने अभी भी जिंदा रखा है। सर्कस के कलाकार दर्शकों को बोर नही होने देते हैं। सर्कस में एक के बाद एक हैरतअंगेज खेल एवं करतब दिखाकर सर्कस के कलाकार लोगों को तालियां बजाने एवं हंसने हंसाने पर मजबूर कर देते हैं। एशियाड सर्कस आधुनिक तम्बुओं मे बैठने की व्यवस्था उपलब्ध कराता है। जिसमे गर्मी से राहत के साथ हर आईटम को आराम दायक कुर्सियों पर बैठ कर दर्शक आनन्द पूर्वक मनोरंजन का मजा लेते हैं।
एशियाड सर्कस संचाालक का कहना है कि सर्कस मे तराशे हुए कलाकारों द्वारा जमीन से साठ फुट उपर हवाई झूला, रिंग डान्स, फायर डान्स, अफरिकन कलाकारों द्वारा जिम्नास्टिक एक्रोबैट, कलाकारों द्वारा स्टाईल से साईकिलों के करतब, छोटे छोटे बोने कलाकारों की हंसी की फुआर, मौत के कुएं मे तीन तीन मोटर साईकल चलाना एवं बच्चों एवं पूरे परिवार के लिए बहुत से मनोरंजन करतब जो दर्शकों की वाहवाही बटौरते हैं।
उन्होंने बताया कि किसी भी अनहोनी और अप्रिय घटना से बचाव हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं । सर्कस एरिया को न केवल सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में रखा गया है, बल्कि थोड़े थोड़े स्थान पर अग्नि शमन यंत्रों को भी सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने बताया कि दर्शकों के लिए सर्कस का समय दोपहर 01:00 बजे सर्कस का पहला शो व दूसरा शो 04:00 बजे और शाम 07:30 बजे तीसरा शो। दर्शक काउन्टर से एडवान्स टिकट भी ले सकते है।
No comments:
Post a Comment