चंडीगढ़:-- शिवसेना चंडीगढ़ इकाई का विस्तार शिवसेना राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अड़सूल जी के दिशा निर्देश पर पंजाब प्रधान श्री हरीश सिंगला जी कि अग़वाई मै हुआ। इस मोके पर शिवसेना मै बड़े लम्बे समय से कार्य कर रहे वसीम पहलवान के पद का विस्तार करते हुए चंडीगढ़ इकाई का प्रमुख घोषित किया गया। इसके साथ ही श्री गगनदीप गोयल जी को चंडीगढ़ लीगल सेल का प्रमुख घोषित किया एवं श्री राम वर्मा जी को चंडीगढ़ उप प्रमुख घोषित किया गया।
इस मोके पर वसीम पहलवान ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि पार्टी ने मेरे कार्य को देख कर पद उन्नति कि है इस पद उन्नति का श्रय पुराने साथियो को दिया और यह विश्वास दिया है कि पुराने साथियो का मान सामान वैसे ही होगा जैसे पहले होता था
एडवोकेट गगनदीप गोयल जी ने कहा कि ख़ुशी कि बात है कि पार्टी द्वारा अपने पुराने लोगो के कार्य को देख कर उन्हें पद उन्नति दी जा रही है इससे पार्टी के अंदर लोगो को काम करने कि ऊर्जा मिलती रहेगी और शिवसेना लीगल सेल हर चंडीगढ़वासी के लिए दिन रात ख़डी है
जारी करता
शिवसेना चंडीगढ़
No comments:
Post a Comment