Chandigarh:नव्य भारत फ़ाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं एसएपीटी इंडिया द्वारा “मिशन अपर्णा शक्ति” के अंतर्गत विशाल सेनेटरी पैडस वितरण कार्यक्रम इंस्टिट्यूट फॉर ब्लाइंड , चंडीगढ़ में दिव्यांग छात्राओं के मध्य नवरात्रि के पावन अवसर पर व श्री राम नवमी एवं विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संधया पर आयोजित किया गया,जिसमें छात्राओं को सेनीटरी पैड वितरित किए व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया ।
इस मौके पर नव्य भारत फ़ाउंडेशन एवं एसएपीटी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपिसट डा० अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि एनबीएफ भारत महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए सदैव संकल्पित है और निरंतर महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है, साथ ही उन्होंने वूमेन हेल्थ के विषय पर संबोधित कर सभी को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया । इस मौके पर इंस्टिट्यूट की सचिव सुपरणा सचदेवा जी ,प्रधानाचार्य गुरशरण कौर जी , एनबीएफ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिमरन कौर , चंडीगढ़ सोशल मीडिया संयोजक ऋषभ मिश्रा, एसएपीटी पीजीआई के संयोजक अंकुर सैनी एवं अन्य शिक्षक गण व एनबीएफ के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment