चण्डीगढ़ : समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल वाल्मीकि सभा (लंदन) की ओर से समाजसेवी एवं भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा कमेटी के चेयरमैन समदर्श वेद जोसफ को समाज रत्न सम्मान से नवाज़ा गया। यह सम्मान सभा के एनआरआई चेयरमैन हरजीत मरवाह (हैरी), मुख्य संचालक सोनू हंस एवं बबीता चंडालिया ने प्रदान किया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद समदर्श वेद जोसफ ने कहा कि यह सम्मान उनकी पूरी टीम के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने हरजीत मरवाह और सोनू हंस का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि वे भविष्य में भी समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाते रहेंगे।
समाज रत्न सम्मान को समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पहचान माना जाता है, जो देश-विदेश में समाज के प्रति समर्पित व्यक्तियों को दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment