Latest News

अमृत पाल सिंह के एआई जेनेरेटिड ऑडियो-वीडियो चलाने व उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए मजीठिया पर शीघ्र ही मानहानि का केस ठोंका जाएगा : ईमान सिंह खारा

चण्डीगढ़ : पिछले दिनों शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने श्री खडूर साहिब से सांसद अमृत पाल सिंह के खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं वे सिर्फ अपनी सुरक्षा को बढ़वाने के लिए लगाए हैं। ये कहना है अकाली दल वारिस पंजाब दे पार्टी के चीफ स्पोक्सपर्सन एवं कानूनी सलाहकार ईमान सिंह खारा, पार्टी की सोशल मीडिया कमेटी के सदस्य चरणजीत सिंह भिंडर, भर्ती कमेटी के चीफ अधिवक्ता काबल सिंह व मीडिया टीम के सदस्य गुरलाल सिंह पुन्नू का। ये सभी आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
ईमान सिंह खारा ने आरोप  लगाया कि मजीठिया ने अमृतपाल सिंह के जो भी ऑडियो-वीडियो जारी किए हैं वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं। उन्होंने कहा की वे शीघ्र ही अमृतपाल सिंह से जेल में मुलाकात करके उन्हें सारे मामले से अवगत करेंगे व उनकी सहमति लेकर मजीठिया के खिलाफ मानहानि का मामला ठोंकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 से ही मजीठिया अमृतपाल सिंह से जान का खतरा बता कर सरकार से ज्यादा सिक्योरिटी लेने  के जुगाड़ में लगा हुआ है। चरणजीत सिंह भिंडर ने कहा कि मजीठिया एक आपराधिक चरित्र वाला व्यक्ति है जिस पर पूरे पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेल दिया है व उस पर कई केस चल रहे है तथा वो जमानत पर चल रहा है।
इन सभी ने एक स्वर में अमृतपाल के गैंगस्टर जयपाल भुल्लर व आतंकियों अर्श डल्ला, हैप्पी पशियां और हरिंदर रिंदा से संबंधों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि मजीठिया को इन झूठे आरोपों के लिए भी अदालती कार्यवाई का सामना करना पड़ेगा।


No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates