Latest News

अय्यप्पा मन्दिर के 35वें प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर तीसरे दिन निकाली अय्यप्पा स्वामी की रथ यात्रा

चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर 47 स्थित अय्यप्पा मन्दिर में 3 दिवसीय 35वां प्रतिष्ठा दिवस का आयोजन किया गया l जिसके चलते पहले दिन प्रात: 5:30 बजे से ही पूजा आराधना, हवन शुरू किया गया जिसे गणपति हवन से शुरू किया गयाl शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसमे रंजनी शेषाद्री की टीम द्वारा भरतनाट्यम प्रस्तुत किया गया था l दुसरे दिन भी प्रात: गणेश जी की आराधना, हवन किया गया और शाम को चाक्यारकुथ कार्यकर्म पेश किया जिसमे कलामंडलम श्री नाथ जो की केरल सरकार क्षेत्र कला अकादमी द्वारा पुरस्कार विजेता है, ने अपनी प्रस्तुती दी l तीसरे दिन प्रात: 5:30 से महागणपति हवन, नवग्रह पूजा, श्री चक्रा पूजा, योगेस्वारा पूजा, भगवन अय्यप्पा का कलशाभिशेक किया गया l दोपर 3:30 बजे अय्यप्पा मन्दिर से अय्यप्पा स्वामी रथ पर स्वार होकर सेक्टर 47 से निकल कर अपने भाई कार्तिकेय स्वामी को मिलने के लिए सेक्टर 31 कार्तिके स्वामी मन्दिर उनके घर गए l रथ यात्रा के दोरान सभी महिलाएं पारम्परिक परिधानों के साथ हाथ में थाली जिसे चावल, फूलों का हार और दीपक से सजाया गया था उसे लेकर चली और सारा आलम मेलम के नगाड़ों की धुन से गूंज उठा l इस यात्रा का शुभारम्भ कार्तिके स्वामी मन्दिर से किया गया था l यह यात्रा सेक्टर 31एयर फ़ोर्स क्वाटर्स और सेक्टर 47 के गुरुद्वारा से होते हुए अय्यप्पा मन्दिर में शाम 7:00 पहुंचीl मन्दिर पहुंचने के बाद 7:15 बजे आरती की गयी उसके बाद 7:30 से 8:30 बजे तक डॉ. चेरुथाज्हम कुन्हीरामामारार (दिल्ली पंचावाद्य ट्रस्ट सस्थापक ) द्वारा डबल थायाम्बका सांस्कृतिक कार्यकर्म पेश किया गया l अंत में आरती के बाद शामिल हुए सेकड़ों श्रद्धालु भक्त के लिए भोजन की व्यवस्था की गई l

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates