Latest News

नाटक कनाडा की पी आर का कलाभवन में सफल मंचन

Chandigarh :'नीतू शर्मा ने अपना लिखा और निर्देशित नाटक 'कनाडा दी पी आर'  थिएटर आर्ट्स चंडीगढ़ और सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स कनाडा द्वारा पंजाब कला भवन, चंडीगढ़ में खेला। कई सालों से कनाडा में रहने के कारण इस विषय की कुछ यादें और जड़ों ने उन्हें यह नाटक लिखने और खेलने के लिए प्रेरित किया, इसलिए वह खुद इस नाटक में मुख्य किरदार निभाते हुए नाटक मंचन के दौरान कई स्थानों पर संवाद और हाव-भाव में वहां की ज़िंदगी के कई गूढ़ कड़वे सच भी कह जाती हैं।  
नाटक ''कनाडा दी पी आर' एक परिवार की कहानी है, जो कठिन संघर्ष और मेहनत करके वहां बस जाता है, पर नई पीढ़ी उन्हें दरकिनार करके अपनी अलग जिंदगी जीती है। नाटक में जहां बुजुर्गों का नई पीढ़ी के बच्चों से मोह भी दिखाया गया है, वहीं उन्हें न समझने की भावनाएं दर्शकों की आंखों को छलनी कर देती हैं।  
थिएटर आर्ट्स चंडीगढ़ और सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स कनाडा द्वारा खेले गए इस नाटक में नीतू शर्मा, राजीव महिता, योगेश अरोड़ा, सनी गिल, बलकार सिधू, इक़तर सिंह, सौरव बागा, हरप्रीत सिंह, आशा सक्लानी, मरिदुल्ला महाजन, हरप्रीत कौर, सुमन शर्मा, बिमला देवी, प्रनीत, अनैत, प्रभजोत शर्मा, अवदेश कुमार रंगकर्मियों ने जहां नाटक की भावनात्मक कहानी कहने के लिए अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाया और वहां नवीन के संगीत और योगेश अरोड़ा की कहानी के साथ धुनमेल करते गीतों ने दर्शकों को बांधे रखा।  

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates