Latest News

चण्डीगढ़ तमिल संगम का 10वां वार्षिक विद्या दानम कार्यक्रम सम्पन्न

चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ तमिल संगम ने अपना 10वां वार्षिक विद्या दानम कार्यक्रम भारती भवन, सेक्टर 30 में आयोजित किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चण्डीगढ़, पंचकूला व मोहाली के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों से संबंध रखने वाले 585 स्कूली बच्चों को सहायता दी गई। इन बच्चों को पाठ्यपुस्तकें, अभ्यास पुस्तिकाएं, स्कूल बैग, लेखन सामग्री, यूनिफॉर्म, जूते, पानी की बोतलें, साइकिल आदि वितरित किए गए।
कार्यक्रम में न्यायपालिका, विधि, चिकित्सा, अभियंत्रण सहित विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों और आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था, ताकि वे बच्चों को प्रेरित कर सकें व इन बच्चों के लिए आदर्श बन सकें। मुख्य अतिथि पूर्व आईएएएस दीन दयालम थे जबकि आईएएस अधिकारी रजनी कांतम, अरविन्द कुमार, आई ऍफ़ एस नारायणन एवं डीएसपी अभिनंदन आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।  
संस्था के अध्यक्ष माधवन (पूर्व आईएएस), महासचिव एसपी राजशेखरन व कोषाध्यक्ष वी शिवा सुब्रह्मण्यन ने बताया कि चण्डीगढ़ तमिल संगम एक सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था है जो पिछले 55 वर्षों से मानवता की सेवा कर रही है। यह संस्था तमिलों की सांस्कृतिक और पारंपरिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उच्च आदर्शों को अपनाए हुए है, ताकि चंडीगढ़, मोहाली (पंजाब) और पंचकूला (हरियाणा) में बसे तमिल समुदाय स्थानीय लोगों और उनकी परंपराओं के साथ सामंजस्य स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि यह कार्यक्रम हमारे और देश के भविष्य में एक सार्थक निवेश है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates