पंचकूला, 17 जून, 2023: आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर आज यहां इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के 64वें भंडारे का आयोजन किया गया। अल्प आय वाले सैकड़ों लोगों को भंडारे में परोसे जा रहे भोजन का लाभ प्राप्त हुआ।
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के सेवादार अमिताभ रूंगटा ने कहा कि आषाढ़ अमावस्या को हलहारिणी अमावस्या भी कहा जाता है। इस बार की आषाण अमावस्या बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। धर्म-कर्म के कामों के लिए इस दिन को शुभ माना जाता है। इस मौके पर हमने भंडारे का आयोजन किया।
भंडारे की वैन इंडस्ट्रियल एरिया के फेज 1 में पहुंची, जहां निराश्रित एवं गरीब नागरिकों की सहायतार्थ भोजन का वितरण किया गया। भंडारे में सब्जी, कढ़ी, चावल ,चने और रोटियां दी गईं।
भोजन वितरण में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, निधि ,सुरेश जाँगर व अन्य वॉलंटियर्स ने अपना योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment