चंडीगढ़:-वर्ल्ड ऑटिस्टिक प्राइड डे के अवसर पर श्री बालाजी मित्र मंडल धनास और नीमा के आपसी सहयोग से रविवार 18 जून को द्वितीय निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे लोगों को एलोपैथिक,आयुर्वेदिक और यूनानी मेडिसिन पद्धति में बीमारी अनुसार न केवल परामर्श बल्कि दवाई भी निःशुल्क दी गई। इस दौरान 1000 से अधिक लोगो ने मेडिकल कैम्प का लाभ उठाया। कैम्प में आयुर्वेद और यूनानी सिस्टम ऑफ मेडिसिन पंजाब बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉक्टर संजीव गोयल मुख्य अतिथि थे। कैम्प में नीमा के प्रेसिडेंट डॉक्टर मीनू गांधी, नीमा के जनरल सेक्रेट्री डॉक्टर विवेक आहूजा और नीमा के केशियर डॉक्टर दीपम बत्ता भी उपस्थित थे।
श्री बालाजी मित्र मंडल के चेयरमैन डॉक्टर बी एल अरोड़ा और मंडल के अध्यक्ष चुन्नी लाल और जनरल सेक्रेटरी सिकंदर कुमार ने बताया कि आज 18 जून रविवार को स्माल फ्लैट्स के पास आयोजित इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प में बी पी, शुगर, पाइल्स, गाल ब्लैडर व किडनी स्टोन और पेट की समस्याओं सहित अन्य कई बीमारियों का जांच और उसी अनुसार दवाई दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा महिलाओं की अंदरूनी समस्यायों से संबंधित कई बीमारियों के लिए भी लेडी डॉक्टर द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प में लगभग 1000 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।
इस अवसर पर धीरज गुप्ता, दीपक जायसवाल, अमित, विनय, विकास, राम प्रकाश, सुरिंदर प्रताप,अशोक, रविंदर जिंदल,राम ललित शर्मा, नीरज वर्मा, सनी वेरवा और सुरेश कुमार सहित अन्य भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment