Latest News

पंजाब के स्टूडेंट्स को अब टोफेल आईबीटी की परीक्षा की सुविधा मिली जालन्धर में , परीक्षा केंद्र शुरू

चंडीगढ़, 6 जून  पंजाब और साथ लगते अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए विदेश में शिक्षा लेना आसान हो गया है।  उच्च योग्य और अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में जालंधर और उसके आसपास के छात्र अब टचस्टोनस एजुकेशनलस के जालंधर स्थित केंद्र में  सबसे विश्वसनीय और सुरक्षित परीक्षण वातावरण में टीओईएफएल आईबीटी परीक्षा दे सकते हैं। संस्थान ने मंगलवार को इस तकनीकी रूप से उन्नत केंद्र का भव्य उद्घाटन टीओईएफएल ईटीएस के अधिकारियों  सचिन जैन ,  पूर्णिमा राय और श्री हर्षदीप सिंह मदान (निदेशक टोफेल भारत और दक्षिण एशिया) व  टचस्टोन एजुकेशनल्स के प्रबंध निदेशक आशुतोष आनंद की उपस्थिति में किया गया। इस आधुनिक केंद्र के उद्घाटन के मौके पर टीओईएफएल ईटीएस  के कंट्री मैनेजर  सचिन जैन ने कहा कि कनाडा एसडीएस के लिए स्वीकृति मिलने के साथ जालंधर में इस  केंद्र का उद्घाटन वैश्विक संचार और शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने आगे कहा कि  यह नया टीओईएफएल ईटीएस केंद्र छात्रों की अंग्रेजी भाषा दक्षता दिखाने के लिए एक विश्वसनीय मंच प्रदान करके छात्रों की क्षमता को अनलॉक करने और अंतर्राष्ट्रीय सफलता के प्रवेश द्वार खोलने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह सहयोग उन्हें अपनी शैक्षणिक आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम बनाएगा।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates