चंडीगढ़, 20 जून ;श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज पंचम दिवस
भगवान श्री कृष्ण का नामकरण संस्कार, कृष्ण बाल लीला, कालिया नाग पर कृपा का व्याख्यान किया गया। पंडित राहुल गोदियाल की ओर से उच्चारण की जा रही कथा के आज पांचवे दिन भी बड़ी गिनती में महिलाओं और अन्य भक्तों ने अपनी हाज़री लगाई। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के महासचिव सुशिल सोवत ने बताया कि मंदिर की 26वीं वर्षगांठ को लेकर मंदरी परिसर में 16 जून से 22 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही कथा के 22 जून को विश्राम के बाद मंदिर परिसर में शनि देव महाराज जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठता होगी। उन्हने बताया की मंदिर सभा ने फैसला लिया है कि मंदिर में रोजाना भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment