चंडीगढ़, 24 सितंबर: दिव्य रामायण युवा कला मंच सैक्टर 49 चंडीगढ़  द्वारा आज बुधवार को सीता स्वयंवर और राम बारात  का दृश्य दिखाया गया इस दृश्य में बड़े-बड़े योद्धा शिव धनुष उठाने के लिए आए लेकिन विफल रहे सीता स्वयंवर के दृश्य जनक की भूमिका में श्री रविंद्र मोहन  भारद्वाज श्री राम की भूमिका में सुमित सेठी लक्ष्मण की भूमिका में आशीष कुमार ताड़का के भूमिका में श्री हैरी और परशुराम की भूमिका में तरुण शर्मा  जोरदार भूमिका दिखाकर राम भक्तों को अपनी भूमिका का लोहा बनवाया हैऔर आकर्षण का केंद्र रावण के आने पर देखने को मिला 
कमेटी के प्रधान श्री चिराग अग्रवाल ने बताया हर वर्ष की तरह चौथी बार हम रामलीला का आयोजन कर रहे बड़ी धूमधाम से राम बारात का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हमारे पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे देसी घी के लड्डू बनाए गए हैं और प्रसाद रूप में राम भक्तों और जनता में बांटे जाएंगे हैं रामलीला पंडाल में 1000 कुर्सी लगाई गई है जो सारी की सारी कुर्सियां लोगों से भरी होती है इस से पता चलता राम भक्तों रामलीला देखने का कितना उत्साह है 90 फुट चौड़ी स्टेज बनाई गई है और साउंड और लाइटिंग का अच्छी तरह से प्रबंध किया गया है जब लाइट दृश्य पड़ती है तो देखने वालों को आनंद आता है इस बार श्री हनुमान जी हवाई मार्ग से संजीवनी बूटी लेकर श्री राम जी के पास स्टेज पर आएंगे  अध्यक्ष श्री के एल गुप्ता साहब ने बताया कि इस वर्ष 2 अक्टूबर को दशहरा बड़े धूमधाम से बनाया जा रहा है जिसमें रावण की ऊंचाई 75 फुट की होगी और रावण मेघनाद और कुंभकरण के पुतलो में से  अलग अलग तरह से आतिशबाजी निकली जाएगी जो ट्राई सिटी में पहली बार दिखाई जाएगी आज तक किसी ने नहीं दिखाई है
 निदेशक श्री सुभाष वैद जी  और सह निर्देशक अश्वनी शर्मा ने बताया  हमारे सभी कलाकार मेहनती हैं  और फिल्मी लाइन से है सभी कलाकार रामलीला पुरी तरह शारदा भाव से अपने किरदार को निभाते हैं जिसकी वजह से लोग दृश्य देख कर आनंदित होते हैं हम सभी रामलीला के वो भी दृश्य दिखाते हैं जो ट्राई सिटी में कोई भी रामलीला नहीं दिखती है
 
 
 
No comments:
Post a Comment