Latest News

नवरात्रों के पावन अवसर पर डांडिया और गरबा डांस की धूम

चंडीगढ़:-नवरात्र महोत्सव में डांडिया और गरबा नृत्य न हो तो मां की साधना और आराधना अधूरी लगती है। यूको बैंक और पूर्व मेयर सरबजीत कौर एवम ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मनीमाजरा के कम्युनिटी सेंटर में शानदार डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न जगह से आई टीम की प्रस्तुति लोगों के बीच आर्कषण का केंद्र बनी। साथ ही डांडिया डांस में आयोजकों के निवेदन पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और डांडिया नृत्य कर मां दुर्गा का आह्वान किया।  डांडिया नृत्य में सभी उम्र की युवतियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। डांडिया नृत्य ने सभी को इस मौके पर झूमने का मौका प्रदान किया।
कायक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी, सीनियर डिप्टी मेयर कंवर राणा और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला भी उपस्थित थे।

'डंडिया डांस फेस्टिवल' कार्यक्रम में सजधज कर आयी महिलाओं ने खूब जलवे बिखेरे। मां दुर्गा के भक्तिमय  सहित गरबा के कई गीतो पर सैकड़ों महिलाओं ने डांडिया खेला। डिजानर साड़िया, लहंगा-चुन्नी, राजस्थानी ड्रेस सहित पारम्पारिक वेशभूषा में एक साथ सैकड़ो महिलाओं के डांडिया की खनक, चुड़ी की झनझन और पायलों की झमझम से कम्युनिटी सेन्टर और आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। इन दृश्यों को देख वहा मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गये ।
पहले नवरात्र के शुभ अवसर पर यूको बैंक और मेयर अनूप गुप्ता,  पूर्व मेयर सरबजीत कौर और रविन्द्र सिंह बिल्ला ने सभी को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि देवी दुर्गा हम सबके जीवन में खुशियां और शाश्वत शांति लाएं।  टीम सॉल्यूशंस ने नवरात्रि डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन किया। जिसमें मनीमाजरा के सभी निवासियों ने भाग लिया और अनु के डांस स्टूडियो और निर्भय डांस अकादमी के छात्रों ने गरबा और डांडिया के लिए पारंपरिक लुक में विशेष प्रदर्शन किया।  ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट, स्मार्टटॉक और स्काईलाइन इमिग्रेशन ने आयोजन में सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates