Latest News

सरबत दा भला की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में दारा 11 ने बाजी मारी

चंडीगढ़:-सरबत दा भला 41 की तरफ से पहले- दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सेक्टर 42 बेअंत सिंह समाधि ग्राउंड में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ बाखरपुर वाले साई सुरिंदर शाह के आशीर्वाद से हुआ। टूर्नामेंट एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में दारा 11 के खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से बाकी टीमों को मात देते हुए टूर्नामेंट में बाज़ी मारी। 
इस मौके पर तेजप्रताप सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब,  डीएसपी चरणजीत विर्क,  एस एच ओ जसपाल सिंह, ओम प्रकाश मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित रहे और विजेता टीम और रनर अप रही टीम को सम्मानित किया।  विजेता टीम को यहां 41000 रुपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया तो फर्स्ट रनर अप को 21000 और द्वितीय रनर अप को 11000 की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।

 बाई बुटरेला ग्रुप द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया। जोकि पहले दिन 16 मैच करके 16 टीम में निकाली गई।  उसमें से फिर दोबारा क्वार्टर फाइनल और फाइनल मैच हुआ। ग्रुप के सदस्य मनी अरोड़ा ने बताया कि फाइनल मैच में दारा 11 में जीरो लेवल को शिकस्त दी। 
 पार्षद  जसवीर सिंह बंटी एवम अटिंडर रॉबी  द्वारा इस मौके पर पौधारोपण कर आम के स्पेशल प्लांट लगाए गए।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates