Latest News

डाक विभाग 13 अक्टूबर तक "राष्ट्रीय डाक सप्ताह" मनाने जा रहा है।

चंडीगढ़, 9 अक्तूबर:पंजाब और चंडीगढ़ के चीफ पोस्टमास्टर जनरल वीके गुप्ता ने बताया गया है कि  डाक विभाग 13 अक्टूबर तक "राष्ट्रीय डाक सप्ताह" मनाने जा रहा है। राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन प्रति वर्ष यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के स्थापना दिवस 9 अक्टूबर, 1874 की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस दिवस को विश्व डाक दिवस के साथ आरम्भ किया । इस वर्ष विश्व डाक दिवस का विषय "विश्वास के लिए एक साथ" निश्चित किया गया है | वीके गुप्ता द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अवसर पर पूरे पंजाब परिमण्डल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा |10 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा और इस दिन पंजाब डाक परिमंडल में प्रत्येक डाक मण्डल द्वारा डाक चौपाल का आयोजन किया जाएगा। डाक चौपाल एक व्यापक सामुदायिक कार्यक्रम है जिसके माध्यम से एक ही शिविर में जनता को विभिन्न डाक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। 11 अक्टूबर को फिलैटली दिवस के रूप में मनाया जाएगा और "नए भारत के लिए डिजिटल इंडिया" विषय पर स्कूलों में सेमिनार और प्रश्नोत्तरी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 12 अक्टूबरको मेल और पार्सल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत बल्क एवं रिटेल  ग्राहकों के लिए ग्राहक बैठकें पंजाब राज्य और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सभी प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएंगी जिसमें ग्राहकों को डाक विभाग की पार्सल और मेल सेवाओं में लाये गए नए प्रस्तावों के सम्बन्ध में सूचित किया जाएगा। 13 अक्टूबर को "अंत्योदय दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन आधार नामांकन और अपडेशन के लिए ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों और शहरी झुग्गियों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें जनता को जन सुरक्षा योजनाओं, आधार सक्षम भुगतान सेवा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण आदि जैसी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। वीकेगुप्ता ने आगे बताया कि पंजाब पोस्टल सर्कल देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में अपनी पहचान बनाने के लिए लगातार विभिन्न कदम उठा रहा है। विभाग को निर्बाध और विश्वसनीय मेल सेवाएं प्रदान करने के लिए, पंजाब और चंडीगढ़ में एक व्यापक सड़क परिवहन नेटवर्क विकसित किया गया है, जिसमें पंजाब के भीतर दिन-रात चलने वाले 83 मेल वाहन हैं और पंजाब को दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से जोड़ते हैं। पंजाब और चंडीगढ़ के डाकघरों में बुक की गई अंतर्राष्ट्रीय वस्तुओं के परिवहन के लिए, लुधियाना से दिल्ली विदेशी डाक के लिए एक दैनिक विशेष मेल वाहन शुरू किया गया है। इसके परिणामस्वरूप, पंजाब सर्कल में अंतर्राष्ट्रीय वस्तुओं से राजस्व में 67% की वृद्धि हुई है जो समस्त परिमण्डलों में हुई सर्वाधिक वृद्धि में से एक है | इसके अतिरिक्त जनता की मांग के अनुसार पंजाब और चंडीगढ़ के कई डाकघरों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वस्तुओं के लिए आकर्षक पैकेजिंग सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates