चंडीगढ़, 18 अक्टूबर, 2022:परफेक्ट डायमंड्स - उत्तर भारत का पहला डायमंड मैन्युफैक्चरर्स ओरिएंटेड शोरूम, अपनी एक नई शाखा एससीओ 102, सेक्टर 35 सी, चंडीगढ़ में खोलने जा रहा है। कंपनी का नया शोरूम 21 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। परफेक्ट डायमंड्स 21 से 23 अक्टूबर को तीन-दिवसीय प्रदर्शनी व बिक्री उत्सव का आयोजन करेगा। इसका एक शोरूम सेक्टर 44 में पहले से है।
परफेक्ट डायमंड्स के निदेशक, विजय कुमार गोयल और गौरव गोयल ने कहा, “नया आउटलेट इंटरोडक्टरी ऑफर के तौर पर 22 कैरेट हॉलमार्क सोने के गहने जीरो प्रतिशत मेकिंग चार्ज के साथ देगा। यह अपने पहले 100 ग्राहकों को केवल 49,900 रुपए में आईजीआई-प्रमाणित सॉलिटेयर रिंग्स की पेशकश करेगा। इसी तरह लक्ष्मी-गणेश के चित्रों वाले 999 चांदी के सिक्के पहले 100 ग्राहकों को सिर्फ 399 रुपए में दिए जाएंगे।
गोयल ने आगे कहा कि वह नवीनतम डिजाइन के साथ उच्च गुणवत्ता वाले आभूषण ला रहे हैं। आउटलेट ग्राहकों से मेकिंग चार्ज और पॉलिश चार्ज नहीं लेगा।
शोरूम डायमंड सॉलिटेयर, कस्टमाइज्ड ज्वैलरी पर 10 दिन में डिलीवरी की गारंटी और लाइट वेट कुंदन गोल्ड ज्वेलरी प्रदान करता है।
No comments:
Post a Comment