चंडीगढ़, 5 अक्तूबर-चंडीगढ़ में तीन साल बाद दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 चंडीगढ़ की ओर से भी दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया गया। ' बुराई पर अच्छाई' की जीत का प्रतीक दशहरे को लेकर यहां सेक्टर 46 स्थित सब्जी मंडी वाले ग्राउंड में किये गए भव्य आयोजन में रथ पर सवार लंकापति रावण के पुतले की घूमती हुई गर्दन और चेहरा, रावण की नाभि में से निकलती हुई अमृत कुंड की धारा और आँखों में से निकलने वाले आग के शोलों ने वहां उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस साल श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 अपनी सिल्वर जुबली भी मनाई जिसको लेकर आयोजन स्थल पर लगभग 100 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विशाल गुब्बारे ने पहुंचने वाले दर्शकों का श्री स्नातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से स्वागत किया। ट्राइसिटी में सबसे ऊँचे रावण के पुतले के साथ साथ कुंभकर्ण के पुतलों को सूर्य अस्त होते ही अग्नि भेट कर दिया जायेगाI मेघनाद के पुतले को बीती देर रात कुछ शरारती लोगों की ओर से जला देने की घटना की दशहरा कमेटी ने हों निंदा की। आज दशहरे के अवसर पर रावण और कुंभकर्ण के पुलों को अग्नि भेंट किया गया। इस बार करोना माहमारी के दौरान समाज के लिए सराहनीय कार्य करने वालों को 'चंडीगढ़ रत्न अवार्ड' देकर सम्मानित किया गया हैI पंडित राहुल जी वरिष्ठ पुजारी श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 , समाज सेवक तेजबीर सिंह और समाज सेवक बलविंदर सिंह 'उत्तम' को 'चंडीगढ़ रत्न अवार्ड' देकर सन्मानित किया गयाI चंडीगढ़ नगर निगम की आयुक्त अनंदिता मित्रा बतौर मुख्य महिमान उपस्थित रही और गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कालेज (एसडी कालेज) सेक्टर 32 के प्रिंसिपल अजय शर्मा गेस्ट ऑफ ऑनर रहेI चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजीनियर सीबी ओझा, चंडीगढ़ नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा, चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर किशनजीत सिंह , एसके चड्ढ़ा, वीके भारद्वाज, चंडीगढ़ प्रशासन के एसई (इलेक्ट्रिसिटी) अनिल धमीजा, चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क, एसडी कालेज सोसायटी के वर्किंग प्रेजिडेंट अनिरुद्ध जोशी और सीए सुशील सिंगला बतौर विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित रहेI
आयोजन स्थल के मंच पर शहर की विभिन रामलीला कमेटियों के कलाकारों की ओर से पेश किये जाने वाले परशुराम- श्री राम संवाद,रावण- श्री राम संवाद और श्री हनुमान-रावण संवाद भी दर्शको को खास आकर्षण के केंद्र रहे I दशहरा कमेटी की ओर से हर बार की तरह इस बार भी दशहरा मेले में आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए तीर कमान, गदा तथा तलवारें आदि खिलौने भी बांटे गएI इससे पहले सैक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मन्दिर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो सेक्टर 45 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में माथा टेकने के बाद सेक्टर 46 स्थित श्री गुरु सिंह सभा पहुंची और वहां पर गुरुद्वारा कमेटी की ओर से स्वागत किया गयाI शोभा यात्रा सैक्टर 46 के इलाकों से गुज़रती हुई दशहरा आयोजन स्थल में प्रवेश कियाI दशहरा कमेटी के मुख्य संरक्षक जतिंदर भाटिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दशहरा कमेटी ने आयोजन स्थल के अंदर तीन खण्डों में लगभग 10 हजार दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबन्ध किया गया था। पुरे आयोजन का कईं प्रमुखः टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण भी किया गया, तांकि जो लोग, खासतौर पर बच्चे और बजुर्ग, किसी वजह से आयोजन स्थल पर नहीं पहुंच सकते, अपने घर बैठ कर ही इस आयोजन को देख सके I श्री दशहरा कमेटी के मुख्य संरक्षक जतिंदर भाटिया ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से इस बार दशहरा पर्व का यह 25वां आयोजन है, जिसको लेकर उनकी कमेटी के सभी सदस्य, चडीगढ़ प्रशासन,नगर निगम प्रशासन और पुलिस विभाग ओर स्थानीय निवासी बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि हर साल उनके यहां खास आकर्षण तथा विशेष प्रबंधों के चलते ट्राइसिटी में से सबसे ज्यादा लोग उनके यहां देखने पहुँचते है I उन्हने कहा कि करोना महामारी के बाद तीन साल बाद बड़ी धूम धाम ओर श्रद्धा से दशहरा मनाया गया है जिसको लेकर श्रद्धालुओं में खासा जोश और उत्साह देखने को मिला तथा एक महोत्स्व जैसा माहौल रहा। उन्होंने आगे बताया कि उम्मीद अनुसार इस बार दशहरा मेले में सैक्टर 46 सहित ट्राइसिटी से लगभग एक लाख से ज्यादा पहुंचे। जतिंदर भाटिया ने श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम, चंडीगढ़ प्रशासन, चंडीगढ़ पुलिस और एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी सहित इलाका वासियों के ओर से दिए गए सहयोग को लेकर धन्यवाद किया है। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से किये जा रहे इस भव्य आयोजन को लेकर दशहरा कमेटी के डीडी शर्मा, डीपी गुप्ता, कृष्ण अरोड़ा 'मुसाफिर', जोली त्रिखा, राकेश जोशी, राकेश सेठी, ओपी सचदेवा, तरुण सुनेजा, राजू ओर मोंटी सहित कमेटी के अन्य मेंबरों ने सहयोग दिया। -
अधिक जानकारी की कृपय संपर्क करें -
जतिंदर भाटिया ( मुख्य संरक्षक)
श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी, सेक्टर 46, चंडीगढ़
मोबाईल -987251114
No comments:
Post a Comment