Latest News

शरारती तत्वों ने दशहरे से पहले ही चंडीगढ़ के सेक्टर 46 में मेघनाद के पुतले को आग लगाई

चंडीगढ़ -सेक्टर 46 दशहरा मैदान में आज दशहरे पर्व को लेकर खड़े किए गए रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को शरारती तत्वों ने बीती देर रात लगभग 1:45 बजे आग लगाने की कोशिश की। इस शर्मनाक घटना के दौरान मेघनाद का पुतला पूरी तरह जलकर राख हो गया और समय रहते कमेटी मेंबरों के दशहरा मैदान में पहुंचने पर रावण और कुंभकरण के पुतलों को आग लगने से बचाव हो गया। दशहरा मेले के आयोजन करता श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के मुख्य संरक्षक जितेंद्र भाटिया ने बताया कि देर रात  दशहरा मेले वाले स्थल पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने उनको सूचना दी कि मेघनाद के पुतले को आग लग गई है। जब यह सभी लोग वहां एकत्र होकर पहुंचे तो मेघनाद के पुतले को पूरी तरह आग ने अपनी चपेट में ले लिया था।  लगभग 1 घंटे बाद उन्होंने देखा कि दशहरा मैदान के बाहर वाली सड़क से  आतिशबाजी रॉकेट रावण और कुंभकरण के पुतलों की ओर  आया तो वहां पर साइडों में लगाई हुई टीनों से टकराकर नीचे गिर गया। यह हरानी जनक घटना देखकर जब दशहरा कमेटी के लोग  भाग कर बाहर सड़क की तरफ गए थे वहां 3 लड़के एक सफेद कलर की फार्च्यून गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग गए। उन्होंने मौके पर पहुंचे इलाका पुलिस के एसएचओ को इसके बारे में सूचना दे दी है और आज बकायदा शिकायत दर्ज कराई जाएगी।बताया जा रहा है कि जो फार्च्यून में लड़के स्वरों के गए थे वह हरियाणा नंबर की है। दशहरा कमेटी ने इस शर्मनाक घटना को लेकर बहुत ही अफसोस जाहिर किया है और कहा है कि समाज को ऐसे तत्व से सावधान रहना चाहिए।  सेक्टर 46 मैं बेचारी को लेकर ट्राइसिटी में सबसे ऊंचे रावण का पुतला अग्नि के हवाले किया जाता है। इस बार भी यहां लगाया का रावण का पुतला ट्राइसिटी में सबसे बड़ा है लाखों की संख्या में हर वर्ष लोग सेक्टर 46 का दशहरा मेला देखने को पहुंचते हैं।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates