Latest News

शांति ज्वेलर्स ने शहर में खोला अपना ज्वेलरी शोरूम

चंडीगढ़:- दिवाली नजदीक आ गई है। दिवाली को काफी शुभ माना गया है और हर कोई इस मौके पर सोना-चांदी समेत अन्य जूलरी की खरीदारी करते हैं। अपने देश में सोना, चांदी, हीरे, मोती, रूबी समेत महंगे पत्थरों को लेकर अलग दीवानगी है। खरीदारी का यह शानदार मौका भी है, क्योंकि तमाम ब्रैंड डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। अगर आप इस दिवाली पर अपने लिए कुछ खास जूलरी खरीदना चाहते हैं, तो आपको लिए 'शांति ज्वेलर्स सही जगह है। यहां आपको ऐसी-ऐसी डिजाइन ज्वेलरी मिलेगी, जिसमें शाही अंदाज है और भारतीय आर्ट की खूबसूरती होती है।
 चंडीगढ़ सेक्टर 21 की मार्किट में शोरूम नंबर 42 में शुरू हुए इस स्टोर में ग्राहकों को नए डिजाइन के आधुनिक गहनों की एक लंबी रेंज उपलब्ध होगी। जिसमे डायमंड, गोल्ड, पोलकी, कुंदन और सिल्वर(धनतेरस पर्व के लिए विशेष) के गहने शामिल हैं।
शांति ज्वेलर्स के संस्थापक शांति राम माजी ने बताया कि त्योहारी मौसम में लोगों की रुचि को ध्यान में रखकर ज्वेलरी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि इस स्टोर में विशेषज्ञों की टीम ट्राईसिटी के लोगों को एक नया अनुभव देने के लिए तत्पर है। उनकी टीम ग्राहकों को उनके बजट और उनकी पसंदानुसार बढ़िया आभूषण चुनने और तैयार करने में मदद करेगी। साथ ही शांति ज्वेलर्स की तरफ से त्योहारों पर हीरे के आभूषणों की कीमत में 15 फीसदी छूट की घोषणा भी की है।

 

उन्होंने बताया कि वो चंडीगढ़ में 1982 से ज्वेलरी का काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कोलकाता से चंडीगढ़ में आकर 1982 में बतौर कारीगर अपना कैरियर का सफर शुरू किया था। आज शहर व आसपास के एरिया में उनकी कारीगरी के बनाये गहनों की एक विशेष और अलग ही पहचान है। वो गहनों के डिज़ाइन कहीं बाहर से न बनवा कर खुद ही डिज़ाइन करते हैं। उनकी इस शोरूम में ग्राहक की जरूरत व बजट अनुसाए हल्के से हलके गहने भी तैयार करके देना शामिल रहेगा। वहीं उन्होंने बताया कि उनके शोरुम में आने वाले ग्राहकों को शुद्ध सिल्वर से बने डेकोरेटिव एंटीक पीसेज भी मिलेंगे, जोकि कहीं भी और किसी अन्य ज्वेलरी शॉप पर उपलब्ध नही होंगे। इसके अलावा ग्राहको को बंगाल की स्पेशल गोल्ड ज्वेलरी भी खरीदने को मिलेगी। बंगाल के 8, 10 और 12 ग्राम में आर्टिस्टिक ज्वेलरी सेट की भी उनके ज्वेलरी शोरुम में उपलब्धता रहेगी।

 शांति राम माजी चंडीगढ़ सहित राष्ट्रीय स्तर पर ज्वेलरी की कई संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। वो चंडीगढ़ ज्वेलर एसोसिएशन के वाईस प्रेसीडेंट, चंडीगढ़ बंगाली ज्वेलर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी, चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के डायरेक्टर सहित अन्य कई संस्थाओं में उच्चस्थ पद पर आसीन हैं। उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, काम के प्रति निष्ठा और लगन शामिल हैं। आज वो जिस मुकाम पर हैं उसमें उनके परिवार और उनकी सहयोगी टीम का बहुत बड़ा सहयोग और समर्पण शामिल है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates