Chandigarh: समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर एवम भारत विकास परिषद के आपसी सहयोग से सोमवार को शारदीय नवरात्रों के पावन अवसर पर अष्टमी पर सेक्टर 19 स्थित वाटिका स्पेशल स्कूल की 31 कन्याओं का पूजन किया गया। पूजा सामग्री में रोली, मौली से सजी थाली के साथ संस्थाओ के पदाधिकारियों ने इन कन्याओं के पैर धुला कर उनके माथे पर टीका लगाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्हें उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर द लास्ट बेंचर की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली, भारत विकास परिषद से निर्मल अग्रवाल, नीलम गुप्ता, डेजी महाजन और अमिता मित्तल इत्यादि उपस्थित थे।
इस मौके पर बोलते हुए द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि हिंदू समाज में नवरात्रों का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि बालिका हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। कन्या एक परिवार की रक्त वाहिनी होती है। कहते हैं जिस परिवार में कन्या होती है, उस घर मे माँ लक्ष्मी का वास होता है। दूसरा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को ऐसे आयोजनों से ही समाप्त की जा सकती है। उन्होने कहा कि इन सभी 31 कन्याओं की विधिवत कंजक पूजन करने के बाद इन्हें भेंट स्वरूप गिफ्ट आइटम्स भी वितरित किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment