चंडीगढ़। आज गांव इटावा में नगर निगम की मॉनिटरिंग सेल के इंचार्ज एसडीओ एवं जेई सुरेश चंद द्वारा चालान की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान यह गंभीर आरोप सामने आए कि चालान की प्रक्रिया पिक एंड चूज़ यानी चुनिंदा लोगों को निशाना बनाकर की जा रही है।
जब इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज कराई गई और यह कहा गया कि यदि नियमों के तहत चालान करने हैं तो सभी पर समान रूप से किए जाएं, तो इसके बाद संबंधित जेई द्वारा दुकानदारों से यह कहना शुरू कर दिया गया कि
“बंटी ने बोला है, इसलिए हम चालान करने आए हैं।”
इस प्रकार किसी जनप्रतिनिधि का नाम लेकर आम जनता को भ्रमित करना और डराने का प्रयास करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि प्रशासनिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने नगर निगम कमिश्नर को लिखित शिकायत दी है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सीनियर डिप्टी मेयर ने सवाल उठाते हुए कहा कि—
क्या चालान की कार्रवाई निष्पक्ष और नियमों के अनुसार नहीं होनी चाहिए?
क्या किसी जनप्रतिनिधि का नाम लेकर कार्रवाई को सही ठहराना या जनता को डराना उचित है?
क्या इस तरह की कार्यशैली से प्रशासन की छवि धूमिल नहीं होती?
उन्होंने कहा कि इस तरह की मनमानी से आम नागरिकों में गलत संदेश जाता है और प्रशासन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होते हैं।
सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषी पाए जाने पर संबंधित जेई के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, आवश्यकता पड़ने पर निलंबन (सस्पेंशन) जैसी कार्रवाई भी की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की मनमानी और नाम के दुरुपयोग की पुनरावृत्ति न हो।
— जारीकर्ता
जसबीर सिंह बंटी
सीनियर डिप्टी मेयर
नगर निगम, चंडीगढ़
No comments:
Post a Comment