चंडीगढ़:--राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज (रावाधस) रजि.ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक वीर दिलबाग टांक आदिवासी और राष्ट्रीय मुख्य संचालक संगम कुमार वाल्मीकि ने प्रदीप पुहाल वाल्मीकि को चंडीगढ़ प्रधान नियुक्त किया और मोहित कल्याण को चंडीगढ़ सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदीप पुहाल वाल्मीकि ने उन्हें प्रधान पद की कमान सौंपे जाने पर रावाधस के
राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक वीर दिलबाग टांक आदिवासी और राष्ट्रीय मुख्य संचालक संगम कुमार वाल्मीकि का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वो ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज की विचारधारा और नीतियों को समाज के लोगों में लेकर जाएंगे। उन्होंने वाल्मीकि समाज पर हो रहे अन्याय अत्याचार पर रोक लगाने और समाज को जागरूक व मज़बूत करने का ऐलान भी किया।
इसी दौरान वीर सिंह कांगड़ा, आनन्द पाल सिंह, अभिषेक पार्चा, संदीप पुहाल, इलैया राजा इत्यादि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment