Latest News

19 दिसंबर से आयोजित स्वदेशी मेला सफलता की ओर,

पंचकूला:- 19 दिसंबर से आयोजित स्वदेशी मेला इन दिनों पूरी तरह से सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। मेले में रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं। मेले की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन कोई न कोई गणमान्य व्यक्ति मेले में पहुंचकर निरीक्षण कर रहा है और यहां लगे स्टॉलों का जायजा ले रहा है।
गणमान्य अतिथि मेले में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर रहे हैं और स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार की सराहना कर रहे हैं। मेले का उद्देश्य देश में बने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करना है।
इसी क्रम में कल मेले के स्टॉल नंबर 108 पर कुछ विदेशी सामान मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही मेला आयोजकों द्वारा तत्काल निरीक्षण किया गया। और कार्रवाई की।जांच के दौरान दुकानदार ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। दुकानदार ने कहा कि उससे अनजाने में यह गलती हो गई है और भविष्य में वह किसी भी प्रकार का विदेशी सामान नहीं रखेगा। उसने यह भी आश्वासन दिया कि आगे से केवल स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री करेगा। इस पर मेला प्रशासन की ओर से उसे चेतावनी दी गई।
मेला आयोजकों ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्पष्ट किया कि मेले में केवल स्वदेशी उत्पादों को ही स्थान दिया जाएगा। मेला आयोजकों ने बताया कि मेला बहुत अच्छे ढंग से चल रहा है और लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला न केवल व्यापार को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि देशवासियों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित भी कर रहा है।
आयोजकों का कहना है कि स्वदेशी को अपनाकर ही देश आर्थिक रूप से मजबूत बन सकता है। ऐसे मेलों के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, छोटे उद्योगों और स्वदेशी उत्पाद निर्माताओं को नया मंच मिलता है। स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates