चंडीगढ़:---मनीमाजरा स्थित एंजेल प्ले स्कूल में क्रिसमस का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरा ही विद्यालय बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजा था। चारों तरफ खुशियों की लहर थी। स्कूल के सांता क्लॉस बने नन्हे मुन्ने बच्चों में स्टाफ द्वारा टॉफी- चॉकलेट्स व गिफ्ट बांटे गए। इसके साथ ही बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन से प्रेरणा लेने का भी संदेश दिया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल अमनप्रीत कौशल ने कहा कि क्रिसमस एक खास त्यौहार है, जिसे ईसाई धर्म के साथ ही अन्य धर्म के लोग भी बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं। कहा जाता है कि यह वही दिन है जब ईसा मसीह का जन्म हुआ। इसी दिन सब एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कह कर शुभकामनाएं देते हैं और क्रिसमस कैरोल गाते हैं।
No comments:
Post a Comment