पंचकूला, : संसार में सबसे बड़ा दान अन्न माना गया है। अन्न से ही यह समस्त सृष्टि संचालित होती है और अन्न के द्वारा ही इसका पालन-पोषण संभव हो पाता है। अन्न मनुष्य के शरीर और आत्मा दोनों की संतुष्टि का साधन है, यह बात पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर और समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में 192वां अन्न भंडारा आयोजन के दौरान कही।
इस अन्न भंडारे में सैकड़ों राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया।
रुंगटा ने आगे कहा कि फाउंडेशन द्वारा निरंतर सेवा की भावना से किए जा रहे भंडारों का उद्देश्य यही है कि कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोए।
भंडारे के सफल आयोजन में ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई और पूरे मन से सेवा की भावना के साथ लोगों को भोजन परोसा।
No comments:
Post a Comment