पंचकूला,: समाजसेवा और मानवीय करुणा के संकल्प को साकार करते हुए पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने नव वर्ष के स्वागत से पूर्व फेज़-1, औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में अपना 195वां अन्न भंडारा श्रद्धा और सेवा भाव के साथ आयोजित किया।
नव वर्ष के आगमन से पूर्व ट्रस्ट ने यह संदेश दिया कि आने वाला वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। अन्न भंडारे के माध्यम से न केवल सैकड़ों जरूरतमंदों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराया गया, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा, भाईचारे और आपसी सौहार्द का भी संदेश दिया गया।
ट्रस्ट के फाउंडर एवं प्रख्यात समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने इस अवसर पर कहा कि अन्न भंडारा केवल भोजन वितरण का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सेवा, संवेदना और मानवीय मूल्यों को जीवंत रखने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का निरंतर प्रयास है कि समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचे और नव वर्ष के साथ इन सेवा कार्यों को और व्यापक स्तर पर विस्तार दिया जाएगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर नव वर्ष के शुभारंभ से पूर्व समाजसेवा के कार्यों को और अधिक प्रभावी तथा व्यापक बनाने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment