चंडीगढ़::महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में चल रही झांकियां आकर्षण का केंद्र रही ।जगह- जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया एवम भगवान वाल्मीकि के बारे में जानकारी दी गई।
ड्ड्डू माजरा से शुरू हुई शोभायात्रा का रास्ते में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं व विभिन्न संगठनों की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। सेक्टर 24 सी की मार्किट में ओंकार मार्केटिंग के सामने जय सरस्वती श्री रामलीला कमेटी के डायरेक्टर रमेश कुमार, वाईस प्रेसिडेंट जनक राज, कमेटी की टीम और ओंकार मार्केटिंग के ओनर रविंदर सिंह बिल्ला की तरफ से भी शोभायात्रा में शामिल भक्तों और राहगीरों के लिए फलों और हलवा प्रसाद का लंगर लगाया गया। स्वागत द्वार पर पहुंचने पर शोभायात्रा आयोजक कमेटी का जय सरस्वती श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा और पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति के आगे पूजा अर्चना कर सभी मे केले, सेब, नाशपाती और हलवा प्रसाद का लंगर बनता गया।
No comments:
Post a Comment